नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। कस्बा निवासी उमैर पुत्र जुबैर की गुमशुदगी को चार माह बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके चलते पुलिस ने अब उमैर की बरामदगी के लिए सघन सर्च अभियान छेड़ दिया है।
यह मामला तब ओर गरमा गया, जब थाना इंचौली में दर्ज मुकदमे के एक आरोपी ईशा ने पुलिस पूछताछ में उमैर को सिर में गोली मारकर नहर में फेंकने की बात कबूल की। आरोपी ईशा को बुधवार को जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरा नामजद आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। लापता युवक के शव को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इंचौली पुलिस ने शव की खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जो विभिन्न स्थानों पर गहन छानबीन कर रही हैं। पुलिस ने दूसरे फरार आरोपी शाकिर पुत्र इलियास को पकड़ने के लिए भी
लगातार दबिशें देनी शुरू कर दी है।
इन्होंने कहा
थाना इंचौली प्रभारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक के शव को बरामद करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने पुष्टि की कि एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। शव की तलाश के लिए सरधना नहर के पास फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है और लावड़ पुलिस के साथ मिलकर हर पहलू से छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस घटना का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment