Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

छात्रों ने लिया ‘स्वच्छ भारत, हरित भारत, प्रदूषण मुक्त भारत’ का संकल्प

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में पर्यावरण क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।


अभियान में निदेशक डॉ. केएलए खान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, डीन एकेडमिक्स डॉ. गौरव शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय माथुर, डॉ. अंकुर गोयल, विभागाध्यक्ष पंकज, हिमानी और डॉ. हेमा नेगी ने श्रमदान किया। सभी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर सफाई अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। यदि हर व्यक्ति अपने आसपास सफाई का संकल्प ले, तो देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है। 


अभियान में डॉ. अंजुल, डॉ. ज्योति, डॉ. अक़्सा तथा अन्य संकाय सदस्यों ने छात्रों को समूहों में विभाजित कर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई कराई। विद्यार्थियों ने सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित किया और लोगों को जागरूक किया।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here