Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

लावड़। सोमवार को दौराला रोड स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में मयूर हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट द्वारा एक प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान दिया है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार प्रधान रहे। उनके साथ सरधना विधानसभा संगठन प्रभारी प्रवीण कश्यप, समाजसेवी फरमान जरीफ, समाजवादी पार्टी के मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी और रालोद के शबाब आलम उर्फ सब्बू, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संचालन मनोज शर्मा ने किया। अध्यक्ष बृजपाल सिंह कश्यप ने बताया कि उनका ट्रस्ट समाज के उन वर्गों को सम्मानित करता है जो किसी भी क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि राजकुमार प्रधान, प्रवीण कश्यप और फरमान जरीफ ने अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। 


कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मास्टर संजय कुमार त्यागी, अनुज कुमार, राजन पीटीआई, मास्टर गंगाराम, प्रतिमा, रजनी, संगीता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और शिक्षकगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here