Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 29, 2025

प्रधान का पुत्र भैंस चोरी में गिरफ्तार, चार सदस्यीय गिरोह पकड़ा गया

नित्य संदेश ब्यूरो 

सरधना (मेरठ)। बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने पशु चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो भैंसें, एक पिकअप गाड़ी और अवैध छुरा बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद हसनैन उर्फ कलुआ निवासी अब्दुल्लापुर भावनपुर, फिरोज खान उर्फ सदुआ, मोहम्मद मेहंदी और याकूब उर्फ चौली तीनों निवासी खिर्वा जलालपुर, थाना सरधना के रूप में हुई है। बताया गया कि मोहम्मद मेहंदी ग्राम खिर्वा जलालपुर के प्रधान का पुत्र है।

कोतवाली प्रभारी के अनुसार, सोमवार देर रात मामन कला नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन चारों को दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने 24 अक्टूबर 2025 की रात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गंगेरुआ से भैंसें चोरी की थीं। इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मोहम्मद हसनैन उर्फ कलुआ, फिरोज खान उर्फ सदुआ और मोहम्मद मेहंदी के खिलाफ मेरठ के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here