सदभावना फाउंडेशन की बेटियों ने खिलाया गौ माताओं को गुड़, चारा और सिगाड़े
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की पूरी टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा के नेतृत्व में गोपाष्टमी के अवसर पर परीक्षित गढ़ गौशाला पहुंची, जहां उन्होंने गौ पूजन के साथ, उन्हें दुलार कर चारा, गुड़ और सिंगाड़े खिलाए और प्रार्थना की कि हमारे ऊपर अपनी कृपा बनाए रखना।
फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया गौ सेवा बहुत पुण्य दायी होती है, परिवार में गाय पालते हैँ तो परिवार के छोटे मोटे कष्ट गाय अपने ऊपर ले लेती है, हमें गौ माता की सेवा करनी चाहिए,वहाँ पर प्रभारी दीपक त्यागी जी से मुलाक़ात हुईं, गौ शाला कि व्यवस्था, साफ सफाई देखकर सभी का मन बहुत प्रसन्न हुआ, डॉ भावना ने कहा दीपक जी को बहुत बहुत साधुवाद है इतनी लगन से सेवा कर रहे हैँ, हमसभी को यहाँ आकर बहुत सुखद रद्द जी, शिक्षा, हिमानी, कशिश, अनन्या, इशा, मीनाक्षी,ख़ुशी, कोशर और हीना ने अभी गौ माताओं को दुलार किया.
No comments:
Post a Comment