Wednesday, October 29, 2025

किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आज प्रदेश सरकार ने गन्ना किसान को 30 रूपए प्रति कुंटल बढ़ाकर किसान के सम्मान को अधुरा छोड़ा छोड़ा है प्रदेश सरकार को महंगाई के हिसाब से 450 रुपए कुंतल रेट को करना चाहिए भाकियू आजाद ने आंदोलन कर मांग की थी हमारा सरकार से आग्रह है कि किसान की लागत मूल्य का आकलन कर रेट को बढ़ाए अगर किसान को उसकी फसल का सही मूल्य मिलेगा तो किसान खुशहाल होगा अगर किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा

चौधरी नितिन बालियान
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन (आजाद)

No comments:

Post a Comment