Wednesday, October 29, 2025

एशियन चैम्पियनशिप में भारत ने जीता गोल्ड


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एशियन रस्साकसी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी भारतीय टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय रस्साकसी संघ के अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन, महासचिव मदन मोहन के नेतृत्व और टेक्निकल चेयरमैन मधवी पाटिल के दिशा-निर्देशन में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियन खिताब अपने नाम किया।

मलेशिया से स्वर्ण पदक लेकर आई भारतीय टीम का स्वागत फूल मालाओं और जयकारों के साथ किया गया। कई खिलाड़ियों के माता-पिता भी इस अवसर पर मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों ने खुशी का जश्न मनाया और फिर सभी अपने घरों के लिए रवाना हुए। एशियन चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के महासचिव एनके चक्रवर्ती के निर्देशन में सह सचिव संजय कुमार के मार्गदर्शन में मेरठ जिले के राहुल भाटी, कुण्डा और गाजियाबाद के वंस ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ियों में इस ऐतिहासिक जीत को लेकर बेहद उत्साह और गर्व का माहौल है।

No comments:

Post a Comment