Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

सीसीएसयू में किया गया सरदार पटेल पर विशेष व्याख्यान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. (डॉ.) संगीता शुक्ला ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं प्रख्यात इतिहासकार प्रो. (डॉ.) केडी शर्मा ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने गहन शोध और संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. कृष्णकांत शर्मा, समन्वयक साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् द्वारा किया गया तथा संचालन प्रो. नीलू जैन गुप्ता ने किया। कुलपति प्रो. (डॉ.) संगीता शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक के लिए आत्म-संकल्प का दिवस है। इस दौरान कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रोफेसर विघ्नेश त्यागी, प्रो. जमाल अहमद सिद्दीकी, इंजीनियर प्रवीण पवार, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here