-टैक्स दरों व वसूली को लेकर नगर पंचायत पहुंचे व्यापारी
आरिफ कुरेशी
नित्य संदेश, लावड़। बुधवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से टैक्स की दरों और वसूली प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत बातचीत की।
प्रतिनिधिमंडल ने जलकर और लाइसेंस शुल्क को लेकर कड़ा विरोध जताया और इन दोनों करों को तत्काल समाप्त करने की मांग की। गौरतलब है कि कई माह पूर्व नगर पंचायत में टैक्स की दरों को लेकर व्यापारियों और कस्बेवासियों ने भारी हंगामा किया था। उस समय नगर पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में दरों पर विचार-विमर्श के बाद उनके निर्धारण पर सहमति बनी थी। इस सहमति के आधार पर ही नगर पंचायत ने दरों को लागू करते हुए टैक्स की वसूली शुरू की थी।
अधिशासी अधिकारी ने दिया शासनादेश का हवाला
बुधवार को व्यापारियों ने नगर पंचायत पहुंचकर टैक्स की दरों और उसे लागू करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझा। व्यापारियों के विरोध पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने शासनादेश का हवाला देते हुए जलकर और लाइसेंस शुल्क को हटाने में अपनी असमर्थता व्यक्त की। इस विषय पर दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। मौके पर मौजूद चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरैशी ने तत्काल चेयरपर्सन आफ़ताब बेगम को मामले से अवगत कराया।
चेयरपर्सन ने व्यापारियों को किया आश्वस्त
चेयरपर्सन ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि इस मामले पर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में विचार किया जाएगा और जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने सभी व्यापारियों से नगर के विकास के लिए टैक्स वसूली में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर मोहन सैनी, संजय गुप्ता, रामानन्द विलटोरिया, गौरव गुप्ता, प्रभात गुप्ता, नायब रिजवी, अरुण गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment