Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 12, 2025

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढेर, सरूरपुर क्षेत्र में हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई


-25 हजार के ईनामी अपराधी पर बहसूमा थाने में खुली हुई थी हिस्ट्रीशीट

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। स्वॉट टीम व थाना सरूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजारी को मुठभेड़ में मार गिराया गया। आरोपी नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना में वांछित था। उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई थी। दो दिन पहले ही उसने पीड़िता के घर फायरिंग की थी। पुलिस को तभी से उसकी तलाश थी।


स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गौड़ एवं थाना सरूरपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सरधना-बिनौली रोड पर जोड़ा पियाऊ से ग्राम सरूरपुर वाले रास्ते पर सुबह करीब 05.45 बजे घेराबंदी की गई, मुठभेड़ में दुष्कर्म की घटना में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित हिस्ट्रीशीटर अपराधी शहजाद उर्फ निक्की पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मोहमदपुर शकिस्त थाना बहसूमा (34) मार गिराया गया। जो कि थाना बहसूमा का हिस्ट्रीशीटर (66ए) था। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित चल रहा था। उल्लेखनीय है कि वर्ष-2019 में शहजाद द्वारा थाना बहसूमा क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना कारित की थी, न्यायालय से उसे 05 वर्ष की सजा हुई थी। अभियुक्त निक्की ने जेल से बाहर आने के बाद, एक महीने के भीतर ही पुनः वर्ष-2025 माह जनवरी में सात वर्षीय एक नाबालि बच्ची से दुष्कर्म की वीभत्स घटना की उसको जान से करने का प्रयास किया गया इस घटना के संबंध में थाना बहसूमा पर मुकदमा दर्ज हुआ और 5जी/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ। घटना में अभियक्त निरन्तर फरार, वांछित चल रहा था गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।


दो दिन पहले की थी फायरिंग

बताया कि 12 अक्टूबर की रात्रि में शहजाद द्वारा दुष्कर्म के मामले में धमकाने, फैसले का दबाव बनाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता के घर पर मोटर साइकिल से आकर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग की, घटना कर फरार हो गया था, जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया।


उपचार के दौरान हुई मौत

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई, जिस पर शहजाद द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलवस्था में उपचार क लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर उपचार के दौरान इसकी मृत्यु हो गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here