Tuesday, September 2, 2025

भगवान को पांडुकशिला पर विराजमान कर किया गया अभिषेक


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। दस लक्षण पर्व के छठवे दिन मंगलवार को उत्तम संयम का पर्व दिगंबर जैन मंदिर आनंदपुरी में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री शांतिनाथ भगवान एवं श्री वासुपूज्य भगवान को पांडुकशिला पर विराजमान कर अभिषेक तथा शांति धारा की गई।

तत्पश्चात देव शास्त्र गुरु, श्री अभिनंदन नाथ भगवान, श्री शीतल नाथ भगवान की पूजा की गई, उसके बाद अर्हम चक्र महामंडल विधान किया गया, जिसमें मांडले पर 65 अर्घ समर्पित किए गए। शीतल नाथ भगवान की पूजा के उपरांत हवन कुंड में धूप प्रज्वलित की गई। सभी क्रियाएं पंडित नंदन शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गई। शाम को सामूहिक आरती की गई, उसके बाद पंडित नंदन शास्त्री ने प्रवचन किए। कार्यक्रम में विनय जैन, सुनील जैन प्रवक्ता, अचल जैन, अतुल जैन, अरुण जैन, सत्येंद्र जैन तथा शैलेंद्र जैन आदि ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment