Tuesday, September 2, 2025

मेरठ व्यापार मंडल का एमडीए में विरोध प्रदर्शन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मंगलवार को मेरठ व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा के नेतृत्व में साईं धाम कॉलोनीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय मीणा के कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए और उसके बाद ज्ञापन दिया।

शैंकी वर्मा ने बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण में एक भ्रष्ट अधिकारी द्वारा कुछ प्रॉपर्टी डीलर व खेत मालिक के साथ मिलकर खेल किया गया है। साईं धाम कॉलोनी के ढाई सौ परिवारों के बच्चे और महिलाओं की सुरक्षा के साथ यह खिलवाड़ हुआ है। जिसके विरोध में संजय मीणा को बताया गया। उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण में संबंधित अधिकारी पर जांच बैठाकर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment