Saturday, September 27, 2025

क्विज़ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में वीकेंड अभिव्यक्ति साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज़ एवं भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को उपयोगी पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज का युवा वर्ग केवल परीक्षा और अंक प्राप्त करने तक सीमित न रहकर रचनात्मकता और ज्ञान की विविधता को आत्मसात कर रहा है। क्विज़ और भाषण प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाती हैं, बल्कि उन्हें टीमवर्क, संवाद कौशल और तर्कशक्ति को भी मजबूत करने का अवसर प्रदान करती हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी बनाते हैं और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को जेनरेशन जेड (Gen Z) की सोच, तकनीकी समझ और बदलते सामाजिक परिदृश्य के संदर्भ में मार्गदर्शन दिया। 

उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी ज्ञान और सूचना से परिपूर्ण है। यह पीढ़ी केवल उपभोक्ता नहीं बल्कि सृजनशील भी है। हमें इन्हें सही दिशा देकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करना होगा। पत्रकारिता और जनसंचार जैसे क्षेत्रों में नई पीढ़ी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इनके माध्यम से समाज का दृष्टिकोण और जनमत निर्मित होता है।

कार्यक्रम का संचालन लवकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. बीनम यादव, मितेंद्र गुप्ता, ज्योति, तनीषा माथुर, कपिल कुमार, निधि सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम
क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एकलव्य तोमर, अब्दुल्ला हसन एवं आर्यन वर्मा को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान वंदना शर्मा, अमरा नदीम, दिव्यांका एवं वंश भाटी की टीम को संयुक्त रूप से मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशु चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। 


No comments:

Post a Comment