रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम तोफापुर में ग्रामीणो ने एकजुट होकर गांव मीरपुर साधुनांगल के लोगो की भयंकर गंगा कटान के पीड़ित 27 परिवारो की महमूदाबाद स्थित गुरुद्वारा मे प्रत्येक परिवार को 5100 से कुल 137700 मदद की गयी। ज़िसमे ग्राम प्रधान अजय सागर नीमका ग्राम प्रधान महिपाल यादव सरदार गुरलाल सरदार तरनजीत नरेंद्र यादव जयवीर आदि का सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment