Wednesday, September 10, 2025

‘हमारा संकल्प, स्वच्छ परिवेश' कार्यक्रम का किया गया आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम की एन०सी०सी० इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में ‘हमारा संकल्प, स्वच्छ परिवेश ' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। 

यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संपन्न हुआ। अभियान के अंतर्गत एनसीसी इकाई के तत्वावधान में कैडेट्स ने सामुदायिक संकल्प के तहत महाविद्यालय परिसर और माधवपुरम क्षेत्र में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत कैडेट्स द्वारा स्वच्छता स्लोगन निर्मित कर छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं मैदान में इधर उधर पड़े प्लास्टिक को एकत्रित किया उसे डस्टबिन में डंप कर सभी स्थानों को साफ सुथरा किया। 

प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने कैडेट्स को स्वच्छता अभियान में सतत कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी कैडेट अपनी दिनचर्या में स्वच्छता से सम्बन्धित कार्यों को करते हुए सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करें। 

एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार ने छात्राओ को प्रेरित किया कि वे अपने आसपास के स्थानों में न गंदगी करेंगी और न किसी को करने देंगी। अभियान में 15 कैडेट्स ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment