Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 7, 2025

भूमिया धाम पर देखने को मिला संतों का समागम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मवीखुर्द में अष्टग्राम भूमिया धाम पर 26वें भंडारे का आयोजन महामंडलेश्वर सूरज मुनि महाराज के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जगतगुरु शंकराचार्य श्री कृष्ण स्वरूप महाराज, अतिविशिष्ट अतिथि जलेश्वरानंद गुरु महाराज जूना अखाड़ा वाले रहे अनेकों संतों का समागम भूमिया धाम पर देखने को मिला


मुख्य रूप से महामंडलेश्वर महेश नाथ, महामंडलेश्वर निलिमानंद साध्वी एवं जय स्वरूप महाराज आदि संत समाज रहा देवमुनि महाराज ने उपस्थित सभी संतों को माल्यार्पण कर स्वागत किया मंच का संचालन विजय शर्मा ने किया वक्ता के रूप में भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुए कहा, किसान सरदारी पर विपदा है, हमें मिलकर मदद करनी चाहिए परशुराम धाम की कमेटी में सुरेन्द्र प्रधान, धर्मपाल प्रधान, सोकेद्र प्रधान, तेजवीर प्रधान, सुबेदार गुलबीर चौधरी, संजय चौधरी, रविन्द्र चौधरी, नीटू मास्टर, हरबीर चौधरी, कृष्णपाल प्रधान, धर्मबीर प्रधान, पवन शर्मा, राकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here