-तीन वीडियो बनाकर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने किया केस दर्ज
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने 3 वीडियो बनाए। इनमें ससुरालवालों पर संपत्ति हड़पने के लिए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी का आरोप लगाया। घटना लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की गुरुवार सुबह की है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया है।
जान मोहम्मद का बनाया पहला वीडियो 3 मिनट 40 सेकेंड का है। वहीं, दूसरा 4 मिनट 21 सेकेंड का और तीसरा 3 मिनट 5 सेकेंड का है। 3 मिनट 40 सेकेंड के वीडियो में जान मोहम्मद कहता है, मुझे फंसाया जा रहा है। ससुरालवाले इसमें शामिल हैं। 20 साल से पत्नी मेरे साथ रह रही है। मैंने उसे कभी कुछ नहीं कहा। हम मियां-बीबी में कभी लड़ाई नहीं हुई। अब मेरे साले मुझसे कहते हैं कि मकान हमारे नाम कर दो, नहीं तो 307 में तुम्हें उम्रकैद करवा देंगे। मैंने कभी थाना-चौकी नहीं देखी। पता नहीं अब क्या हुआ कि पत्नी बदल गई। मैं ढाई महीने से उसका इलाज करा रहा हूं, मेरे पास सारे प्रूफ हैं। अगर मुझे कुछ हो गया, तो इसके जिम्मेदार यही लोग होंगे। अब जीने का मन नहीं करता। मैं ये दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। मेरी 4 बेटियां हैं। मेरे मरने के बाद मेरा मकान मेरी बेटियों का होना चाहिए। ये मकान किसी और का नहीं होना चाहिए। ससुरालवालों ने थाने में रिपोर्ट की थी।
शहनाज तूने सब खत्म कर दिया
आखिरी वीडियो में जान मोहम्मद ने कहा- मेरी बेटी की शादी में मेरे सालों ने कोई मदद नहीं की थी। जब मेरी पत्नी ने पैसे मांगे तो मेरी पत्नी को भड़काया। मैक्स अस्पताल में बयान दिलवाया कि पति से तंग आकर तेजाब पीया था। इस साजिश में मेरे साले शामिल थे। मैं अपनी पत्नी से कहता था कि शहनाज तुझे कुछ हो गया, तो मैं जी नहीं पाऊंगा। हम दोनों में क्या इतनी ही मोहब्बत थी? उसने कहा- अल्लाह के वास्ते जो मेरा मकान है वो मेरी बेटियां को दिया जाए। मैं तो मर ही गया, शहनाज तूने सब खत्म कर दिया। इस मकान पर शहनाज का भी हक नहीं है। जिसने अपने आदमी को नहीं समझा, वो बच्चों को क्या समझेगी?
20 साल पहले हुई, शादी घर में 5 बेटियां
जान मोहम्मद (40) लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन के रहने वाले थे। वह होटल में खाना बनाने का काम करते थे। वह 4 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी शादी 20 साल पहले जलालाबाद (मुरादनगर) की रहने वाली शहनाज के साथ हुई थी। जान मोहम्मद की 5 बेटियां हैं, एक की शादी हो चुकी है। जान मोहम्मद के भाई मानु ने बताया- मेरी भाभी शहनाज ने 3 महीने पहले तेजाब पीकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। गंभीर हालत में भाभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर मायके वाले उनको लेकर मुरादनगर चले गए थे। भाभी के साथ उनकी 3 बेटियां भी चली गई थीं, जबकि एक बेटी पिता के साथ ही रही।
मुकदमा दर्ज हुआ तो मृतक घबरा गया
भाई ने बताया कि भाभी के मायके जाने के बाद ससुरालवाले मेरे भाई को धमकी देने लगे। उन लोगों ने मेरे भाई के खिलाफ डराने, धमकाने और प्रताड़ित करने का केस भी करा दिया था। थाने से फोन आ रहा था। एफआईआर से भाई डर गया था और उसने गुरुवार सुबह जहर पी लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
No comments:
Post a Comment