Breaking

Your Ads Here

Monday, September 8, 2025

युवक की हत्या कर शव पंचायत भवन में फेंका


-परतापुर थाना क्षेत्र के भुड़बराल का मामला, पुलिस कर रही जांच

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के गांव भुड़बराल में पंचायत भवन से एक युवक का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने पंचायत भवन के अंदर शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। इस कारण अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी सतवीर सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here