नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सिल्वर ऑक स्कूल के विद्यार्थियों ने कराटे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया।
विद्यालय के कराटे प्रशिक्षक नीरज के मार्गदर्शन में बच्चों ने कड़ी मेहनत कर उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की। प्रतियोगिता में विद्यालय की तीन बच्चों ने स्वर्ण पदक (परी अमायरा, अरनव) एक बच्चे ने रजत पदक (अक्सा) और दो बच्चों ने कांस्य पदक ( माहिर, युगल) जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवायाl विद्यालय प्रबंधक रजत चौहान और प्रधानाचार्य यामिनी त्यागी ने इस उपलब्धि पर सभी विजेता बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
No comments:
Post a Comment