नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय एवं संत कबीर अकादमी संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में तीन दिवसीय रंग कबीर: संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक सुभारती विवि में किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. सीमा शर्मा (अध्यक्ष- भाषा विभाग, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय) ने बताया कि कबीर की अमूल्य विरासत को संरक्षित करना, उसका सम्यक् अध्ययन करना तथा उसे युवा पीढ़ी तक प्रभावी रूप से पहुँचाना हमारा सामाजिक और नैतिक दायित्व है। युवा वर्ग को कबीर के विचारों से परिचित कराकर हम समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन और सांस्कृतिक जागरूकता ला सकते हैं। इस अवसर पर देशभर के विद्वान, कलाकार एवं शोधार्थी कबीर की शिक्षाओं और उनके सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभावों पर विचार-विमर्श करेंगे।
यह आयोजन कबीर की विरासत को जीवंत करते हुए समाज में समरसता, मानवतावाद और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देगा। इस दौरान डॉ. रफत खान्नम, डॉ. राजेश्वर पाल, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. निशि राघव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment