शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। फलावदा में कपड़े की दुकान करने वाले युवक के साथ कार सवार युवकों ने मारपीट की। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को हिरासत में ले लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पुलिस कर रही है।
घटना सोमवार दोपहर हुई। फलावदा थाना क्षेत्र के सनौता निवासी फ़ैजी रिज़वी पुत्र अख्तर अली ने फलावदा कस्बे में रिज़वी गारमेंट्स के नाम से दुकान खोल रखी है। आरोप है कि ब्रेज़ा कार सवार चार-पांच युवकों ने फैजी के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया और कार को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
पीड़ित फैजी को पुलिस ने मेडिकल उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया, जहां से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment