नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सुरेश चंद मेमोरियल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के अंतर्गत संचालित इंटरनेशनल एकेडमी में गणपति पूजन के साथ अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने चाइल्ड साइकोलॉजी और पेरेंटिंग पर सेमिनार किया।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने ऐम इंटरनेशनल एकेडमी की सभी ब्रांच की टीचर्स के साथ गणपति पूजन किया, सभी मेरठ वासियों और देश वासियों के लिए प्रार्थना की। सेमिनार में चाइल्ड साइकोलॉजी के बारे में बताया गया कि छोटे मासूम बच्चों को प्यार की आवश्यकता होती है। बचपन में टीचर की कही हुई बाते और व्यवहार से देश का नागरिक तैयार होता है। चेयरमैन अमरीश अग्रवाल ने मां सरस्वती के सामने दीपक जलाकर वर्क शॉप का शुभारंभ किया। सभी कोऑर्डिनेटर, सुपरवाइजर ने वर्कशॉप में अपने विचार रखे।
No comments:
Post a Comment