Breaking

Your Ads Here

Friday, August 8, 2025

श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में राखी प्रतियोगिता का आयोजन


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में शुक्रवार को राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बहुत सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। इसमें जूनियर वर्ग में आरूषि कक्षा 6 प्रथम, रिनू कक्षा 7, द्वितीय सीनियर वर्ग में अनन्या कक्षा 10 प्रथम, तोहिदा, शगुन द्वितीय रही।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना चौधरी ने रक्षाबंधन पर्व के बारे में छात्राओं को बताया उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध पर्व है। रक्षा का मतलब सुरक्षा एवं बंधन का मतलब बाध्य है। इसलिए रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर अपनी रक्षा के लिए उन्हें राखी बांधती है। इस अवसर पर मौजूद प्रधानाचार्या भावना चौधरी, प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, अमित कुमार, प्रवेंद्र लांबा, अर्जुन देशवाल, श्रीमती रीता मित्तल, श्रीमती पूजा मित्तल, श्रीमती सीमा, कुमारी मानसी, कुमारी स्नेहा, कुमारी वैशाली, कुमारी कीर्तिका, कुमारी गोल्डी, कुमारी आरती आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here