Friday, August 8, 2025

दशमेश पब्लिक स्कूल में हुई'' राखी प्रतियोगिता


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। क्षेत्र के कस्बा रामराज स्थिति दशमेश पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर "राखी बनाओ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।  

छात्र/ छात्राओं ने अपना प्रदर्शन करते हुए सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। जिसमें स्कूल की ओर से कक्षा 1 से 8 तक के छात्र शिवांशी, भव्यांश, साध्या, युवराज, अदिति, परी, आर्य, अंशुल, खुशप्रीत, मानवी, अवनी, दर्शिका, महिमा, मान्य, श्रद्धा, अवंतिका ने प्रथम स्थान, मानवी, कृतिका, दीपांशी, लविश, अगम्य, वीरा, आयुषी, तृप्ता, तनवीर, अरमान, हरनीत, मीनाक्षी, दर्शिका, हर्षिका, पीहू, तनुष, तासी ने द्वितीय स्थान, अभिनव परिपाल, गुरताज, सिमरन, नंदनी, मानवी, प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

स्कूल की ओर से छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डायरेक्टर सिम्मी सहोता एवं प्रधानाचार्य आमिर खान ने फीता काटकर किया। उसके बाद कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करते हुए सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। जिसमें स्कूल की ओर से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने पर स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। 

इस मौके पर डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार होता है। जिसमें बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा करने का वचन लेती है। वहीं भाई भी उनको हर संभव रक्षा करने का वादा करते हैं। छात्राओं ने छात्र के कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया। 

इस मौके पर मुख्य रूप से स्वाति अरोड़ा, मनजोत कौर, गुरजीत कौर, कोमल राणा, विजय कुमार, हर्षिका अरोड़ा, जोगिंदर कौर गुरविंदर कौर, मोनिका, महक, चरणजीत कौर, अवतार देशवाल अमृतपाल कौर, हरप्रीत कौर, नेहा देओल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment