Friday, August 8, 2025

डी मोंटफोर्ट अकादमी की छात्राओं ने मनाया एक अनूठा रक्षाबंधन देश के सपूतों के संग



अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। डी मोंटफोर्ट अकादमी की छात्राओं ने देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाते हुए अपने शिक्षकों के साथ डीएम कार्यालय व नाइन जाट रेजिडेंस पहुंचकर जिले के डीएम विजय कुमार सिंह,आर्मी छावनी में लेफ्टिनेंट कर्नल और देश की सेवा में तैनात वीर जवानों को अपने हाथों से राखी बांधी। 

इस भावनात्मक क्षण में अधिकारियों और फौजियों ने बच्चों को सूक्ष्म जलपान व उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया व उन्हें आशीर्वाद दिया।इस प्रेरणादायक कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने में अध्यापिका श्रीमती रितु चिकारा और श्रीमती अनीता राजपूत का विशेष योगदान रहा।इस आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के भाव को बढ़ावा देना था।विद्यालय परिवार इस अवसर पर विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति एक सशक्त कदम मानता है। 

इस पावन पर्व पर बच्चों के द्वारा दर्शायी गई भावना आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।विद्यालय के निर्देशक डा० केके शर्मा व प्रधानाचार्य डा०समीर वर्मा व विद्यालय की निर्देशिका डा० गरिमा वर्मा ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment