नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस गुरुवार को स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस गुरुवार को स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष ज्ञान के दीप को प्रज्ज्वलित करके किया गया। उसके पश्चात अंजली, श्वेता निषाद, खुशी सैनी, राफिया और तनु गोस्वामी के द्वारा शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राधिका रस्तोगी, श्वेता निषाद, शिवानी, अंजलि, रितु, कनक, प्रियांशी द्विवेदी और तनु ने प्रतिभाग किया गया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रियांशी द्विवेदी एवं तनु रनर अप रही। शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत अंजली ने प्रथम स्थान एवं खुशी सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन स्पोर्ट्स क्लब की कोऑर्डिनेटर सिद्धी गुप्ता, को-कोऑर्डिनेटर डॉ प्रतिमा चौरसिया, सदस्य गरिमा एवं स्पोर्ट्स कोच सेजल चौधरी ने किया तथा इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ. प्रीति सिंह एवं डॉ. आँचल वत्स इत्यादि प्रवक्ताएं एवं छात्राएं उपस्थित रही। प्रतिभागी छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment