Friday, August 29, 2025

एमआईईटी में बेटियां फाउंडेशन ने किया पौधारोपण



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एमआईईटी परिसर में बेटियां फाउंडेशन के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ अभियान के तहत इस अवसर पर नीम, अर्जुन, पीपल, जामुन और पारिजात सहित करीब दस पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में एमआईईटी के कैंपस निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ. संजीव सिंह एवं रजिस्ट्रार संजय वशिष्ठ ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बेटियां फाउंडेशन की मेरठ अध्यक्षा राधिका अत्री ने कहा कि हरित भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में संस्था द्वारा इस प्रकार के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। 

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डॉ. अनुराधा दावे, नीना गुप्ता, सीनियर मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सर्वजीत कुमार, एडवाइजर हेड जीके अत्री, वाइस प्रोजेक्ट हेड रीतू अग्रवाल तथा वाइस एडवाइजर पूर्णिमा आर्य सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment