Friday, August 29, 2025

इतिहास विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ उद्घाटन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सीसीएसयू के इतिहास विभाग एवं राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा का जीवन और उनकी विरासत नामक विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार की शुरुआत हुई। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई रहे।

इस अवसर पर डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि मुझे बिरसा मुंडा के जन्म स्थान वाले राज्य झारखंड के प्रभारी के रूप में दायित्व मिला, तभी से मैंने अपना कार्य संसद भवन स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और जाकर उन्हें नमन करके शुरू किया। प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि किस प्रकार की संगोष्ठियों के माध्यम से जो निष्कर्ष निकले, वह निष्कर्ष वनवासी क्षेत्र जनजातीय परिवारों के उत्थान की दिशा में कारगर साबित हो, तभी इस प्रकार के कार्यक्रमों की सार्थकता बनी रहेगी। इससे पूर्व विभाग अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक प्रो कृष्णकांत शर्मा ने सभी अतिथियों, रिसर्च स्कॉलर्स, प्रोफेसर्स एवं सहभागिता करने वाले सभी महानुभावों का स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीषा त्यागी ने किया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी, डॉक्टर योगेश कुमार, डॉक्टर मनीष त्यागी, डॉक्टर शालिनी प्रज्ञा, रोहतास रविशंकर, अजय, अदिति शर्मा, मोनिका, आलोक कुमार, अंतिम मलिक, भावना, कनिष्क आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment