Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

उपज पत्रकार संगठन की बैठक में आगामी चुनाव व कार्यक्रमों पर हुई गंभीर चर्चा


निर्वाचन अधिकारी जगमोहन शाकाल नियुक्त

अखिल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। उपज पत्रकार संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ग्रैंड कैसल व्यू में किया गया। इस बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकारगण एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य संगठन के आगामी चुनावों, भावी गतिविधियों और पत्रकारों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करना रहा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ललित ठाकुर द्वारा किया गया।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी प्रदेश सचिव  अजय चौधरी ने निभाई। आगामी सितंबर माह के पहले सप्ताह में होने वाले संगठन के चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए गहन विमर्श किया गया। इसके लिए चुनाव समिति गठित करने पर सहमति बनी, जिसमें जगमोहन शाकाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पदों हेतु चुनाव संपन्न होंगे। सभी सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया को सहज और लोकतांत्रिक बनाने हेतु अपने विचार रखे।

इसके अतिरिक्त संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रस्तावित कार्यक्रमों में पत्रकारिता से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशालाएं, मीडिया संवाद, सामाजिक उत्तरदायित्व पर केंद्रित कार्यक्रम एवं पत्रकारों के हितों से जुड़े विषयों पर संगोष्ठियों का आयोजन प्रमुख रहेगा। यह भी तय किया गया कि युवा पत्रकारों को संगठन से अधिक से अधिक जोड़ने तथा जिला व तहसील स्तर पर संगठनात्मक संवाद को मजबूती देने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकमत से पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

इस दौरान जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला उपाध्यक्ष नकुल चतुर्वेदी, जयवीर त्यागी, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला सचिव राजन सोनकर, उप सचिव दीपक वर्मा, राहुल राणा, राजदीप त्यागी, रवि ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, जिला सूचना मंत्री गौरव सैनी, सदस्य अमित तोमर, रोहित कुमार, विपिन कुमार, मदन पाल गौतम, मनीष सिंह, अनिल यादव, नीरज कुमार, लोकेश कुमार, विपुल सिंघल, रवि गौतम, उज्जवल रस्तोगी, गौरव यादव, निशांत शर्मा, कासिम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here