अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रविवार को थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए कहां कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना तत्काल पुलिस को दें। अफवाहों को नजरंदाज करें। सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मकता के लिए करें।
उक्त बातें बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए कहीं। बता दें कि थाना प्रभारी इंदु वर्मा गांव व कस्बें में जाकर ग्रामीणों व कस्बावासियों को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध ड्रोन उड़ाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण व कस्बावासी को अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखाई दे तो सूचना तत्काल पुलिस को दें।कानून को अपने हाथों में ना लें। थाना पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment