नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनैतिक का संगठन विस्तार कार्यक्रम
श्याम नगर रोड स्थित दिलदार डेयरी वाले हैप्पी गाज़ी के यहां
रखा गया। सैकड़ों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने कहा कि सरकार किसानों और मजदूरों की
अनदेखी कर रही है। हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को बांटने
का काम कर रही है। हम मौजूदा सरकार से यह मांग करते हैं कि किसानों व मजदूरों के
लिए आयोग का गठन हो, जिसमें पीड़ित किसान व मजदूरों को न्याय
मिल सके। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंकित पहलवान ने की। संचालन प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र शर्मा व प्रदेश सचिव अमजद अली ने किया। आयोजन हैप्पी गाजी के द्वारा किया गया, जिसमें
हैप्पी गाजी को प्रदेश सचिव, मोहसिन को ब्लॉक उपाध्यक्ष व आबिद शेख को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी
गई। नितेश पंवार, वकील मंसूरी, फरदीन, हर्ष, आमिर तोमर, शाहरुख, तारुफ़ गाजी, सुमित भाटी, जावेद, बब्बू, बिलाल कुरैशी, इमरान शेख, सोनू राजपूत आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment