Thursday, August 14, 2025

विवादित भूमि पर भू माफिया काट रहा श्री राधा कुंज फेस-2 कॉलोनी



-ड्राइवर भाइयों की 20 बीघा कृषि भूमि पर कब्जा, मंत्री का संरक्षण प्राप्त

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ड्राइवर भाइयों ने 20 बीघा कृषि भूमि कब्जाने की शिकायत आला अधिकारियों से की है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन आरोप है कि भू माफिया ने कब्जा करके भूमि पर कॉलोनी काटनी शुरू कर दी है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पुलिस से मिली भगत करके दो थानों में जानलेवा हमला और मारपीट की फर्जी मुकदमे भी दर्ज करा दिए गए हैं। पीड़ित परिवार अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।


पूरा मामला कंकरखेड़ा के पठानपुरा सूडपुर से जुड़ा है। पीड़ित सुरमीत ने बताया, उसके पिता मुनीलाल शराब पीते थे। उसके दादा तिलकराम के नाम 60 बीघा कृषि भूमि थी। पिता परिवार में अकेले थे, तो सारी संपत्ति उनके नाम हो गई, लेकिन पिता ने शराब पीने में 40 बीघा जमीन बेच दी। रिश्तेदारों ने बाकी बची 20 बीघा जमीन वसीयत करा दी। वसीयतनामा में हम तीन भाइयों (प्रमोद और गुरमीत) के नाम कर दी गई। यह वसीयत 25 साल पहले की गई थी, जब वे छोटे थे। बताया कि 10 साल पहले उक्त भूमि मां ने वेदपाल, लिक्खी, सौनात व हरबीर को ठेके पर दे दी थी।



ठेकेदारों ने किया खेल और भूमि बेच डाली

सुरमीत ने बताया कि 10 साल बाद जब ठेके की अवधि पूरी हो गई, मां ने भूमि को ठेकेदारों से वापस मांगा, लेकिन ठेकेदारों ने बहाना करके एक साल निकाल दिया। इस मामले को लेकर पंचायत बैठी, तो सामने आया कि जिन लोगों को मां ने ठेके पर कृषि के लिए जमीन दी थी, उन्होंने तिरपाल और संतोष देवी के नाम बैनामा करा दिया, जो कि पूरी तरह से अवैध था। उसके बाद मां ने वर्ष 2016 में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तभी से ये मामला अदालत में विचाराधीन है।


भू माफिया राहुल रस्तोगी के नाम कर दिया एग्रीमेंट

इस बीच साल 2024 में तिरपाल पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम रामपुर पावटी और उसके पुत्र सोनू ने भू माफिया राहुल रस्तोगी से भूमि का एग्रीमेंट कर लिया। जब राहुल रस्तोगी से बात की तो उसने धमकाया, फर्जी केस कराने की धमकी दी। मई 2025 में राहुल के नाम तिरपाल ने बैनामा भी कर दिया। विरोध किया तो राहुल ने ब्रहमपुरी और कंकरखेड़ा थाने में झूठा मुकदमा उसके खिलाफ दर्ज करा दिया। दो थानों में उसके खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमलों की एफआईआर करा दी गई। आरोप है कि राहुल को भाजपा के एक मंत्री का संरक्षण प्राप्त है।



भूमि की कीमत 20 से 25 करोड़ रुपये

शिकायतकर्ता सुरमीत ने बताया कि अब उनकी जमीन पर भू माफिया राहुल रस्तोगी ने कॉलोनी काटनी शुरू कर दी है। 20 भूमि में से 10 बीघा भूमि पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और श्री राधा कुंज फेस-2 के नाम से कॉलोनी विकसित शुरू कर दी है। उक्त भूमि की कीमत 20 से 25 करोड़ है, लेकिन राहुल रस्तोगी समझौते के नाम पर मात्र पांच करोड़ रुपये उन्हें दे रहा है। क्योंकि पूरा मामला कोर्ट में है, तो कई बार कचहरी में राहुल अपने लोगों से उनके ऊपर हमले करवा चुका है। सुरमीत ने सुरक्षा की गुहार भी पुलिस-प्रशासन से लगाई है।


कोर्ट संख्या-01 में वाद संख्या-772/16 विचाराधीन

मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को पीड़ित सुरमित ने ज्ञापन लिखा है। उसमें बताया कि भोला रोड पर उसकी पुश्तैनी भूमि है, जिसका खसरा संख्या 37 है, न्यायलय सिविल जज सी.डि. कोर्ट संख्या-01 में वाद संख्या-772/16 विचाराधीन है। इस प्रकरण में किरपाल सिंह पुत्र खजान सिंह, पत्नी संतोष देवी, पुत्र सोनू निवासीगण रामपुर पावटी नामजद है। इन्हीं लोगों ने विवादित भूमि का बैनामा भू माफिया राहुल रस्तोगी के नाम किया है, जो कि पूरी तरह से अवैध है। खसरा एवं खतौनी आज भी उनके नाम है।


समझौता कराने के नाम धमका रही पुलिस

3 दिसंबर 2024 में उसके खिलाफ थाना ब्रहमपुरी में झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसकी जानकारी उसे 7 फरवरी 2025 में हुई, जब पुलिस घर आयी। घर पर लगी सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में कर ली, उसके बाद बार-बार पुलिस घर आती है और धमकाती है। समझौता करने का दबाव बनाती है। भू माफिया द्वारा जो कॉलोनी काटी जा रही है, उसे रोकने की गुहार कई बार लगाई, लेकिन आज तक निर्माण कार्य नहीं रूका।


राजनीति सरंक्षण के चलते फल-फूल रहा अवैध कारोबार

आरोप है कि श्री राधा कुंज कॉलोनी 150 बीघा भूमि पर ग्राम घाट में काटी जा रही है। भोला रोड पर 80 बीघा जमीन कॉलोनी के नाम से है, जो अवैध है। खसरा संख्या-37 पठानपुरा जमीन का केस विचाराधीन है, जिस पर कॉलोनी का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा सरधना रोड, बटजेवरा में तीन बीघा भूमि पर अवैध फार्म हाऊस बने हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। बताया कि आज तक किसी भी निर्माण पर ना तो सील लगी है, और न ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है। और यह सब इसलिए हुआ क्योंकि राहुल रस्तोगी को राजनीति संरक्षण प्राप्त है।

No comments:

Post a Comment