Tuesday, August 5, 2025

सुभारती विश्वविद्यालय के योग और प्राकृतिक चिकित्सा छात्रों की अंतरराष्ट्रीय उड़ान




 सुभारती के छात्र दक्षिण कोरिया में सिखा रहे योग

अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के महर्षि अरबिंदो सुभारती कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज के बीएनवाईएस और एमडी पाठ्यक्रमों के छात्र वैश्विक मंच पर भारत की समृद्ध योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परंपरा का परचम लहरा रहे हैं। इन छात्रों ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित डेगू हनी विश्वविद्यालय में छात्र विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत योग प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया है।

इस पहल के माध्यम से न केवल भारतीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार हो रहा है, बल्कि कोरियाई पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और भारतीय पद्धतियों के बीच ज्ञान का गहरा आदान-प्रदान भी हो रहा है। कॉलेज के डीन डॉ.अभय शंकरगौड़ा ने इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह छात्र विनिमय कार्यक्रम महज एक शैक्षणिक आदान-प्रदान नहीं, बल्कि दो समृद्ध चिकित्सा परंपराओं का मिलन है, जो वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी योगदान देगा।
 
डॉ. शंकरगौड़ा ने बताया कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा अब केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी अंतरराष्ट्रीय मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को वैश्विक मंच पर करियर बनाने के नये अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, खासकर तब जब यह पद्धति विश्वभर में वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में तेजी से स्वीकार की जा रही है। सुभारती विश्वविद्यालय के महर्षि अरबिंदो सुभारती कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज द्वारा इस दिशा में प्रमुखता से कार्य किये जा रहे है।

No comments:

Post a Comment