Tuesday, August 5, 2025

एलाना त्यागी ने 10 मी एयर पिस्टल में400 में से 364 अंक प्राप्त करके टॉप 10 में सातवां रैंक हासिल किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आयोजित MIET Ganganagar सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में एलाना त्यागी पुत्री प्रदीप त्यागी ने 10 मी एयर पिस्टल में400 में से 364 अंक प्राप्त करके टॉप 10 में सातवां रैंक हासिल किया। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया। 4B शूटिंग अकादमी के कोच आकाश गोस्वामी और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय महिला परिषद राष्ट्रीय खेल परिषद के समस्त पदाधिकारी द्वारा बधाई दी गई।राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment