नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 8 व 9 के बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से गणेश स्तुति प्रस्तुत की तथा सभी का ध्यान आकर्षित किया।
दूसरी ओर, कक्षा-11 की छात्राओं ने गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्रों की प्रस्तुति ने गणेश चतुर्थी के महत्व को और बढ़ा दिया। सभी बच्चों ने मिलकर गणेश पूजन भी किया। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने गणेश पूजन किया, सभी ने मिलकर प्रार्थना की, बताया कि अपने जीवन में गणेश जी के गुणों को अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल की इस पहल ने छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक किया।
No comments:
Post a Comment