-पूर्व कैबिनेट मंत्री पहुंचें सिवालखास, पीड़ितों
को बंधाया ढांढस
नित्य संदेश ब्यूरो
जानीखुर्द। क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में हुई तीन बच्चों की हत्या
का खुलासा करने की मांग सपा के पूर्व मंत्री एवं विधायक शाहिद मंजूर ने उठाई है।
पीड़ितों के घर पहुंचे सपा के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद
का आश्वासन दिया।
शुक्रवार की सुबह सपा के किठौर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, सरधना विधायक अतुल
प्रधान, पूर्व विधायक प्रभुदयाल
वाल्मीकि, पूर्व विधानसभा
प्रत्याशी नदीम चौहान, विधानसभा अध्यक्ष
तसव्वर अली, वरिष्ठ नेता अंकित शर्मा, महानगर अध्यक्ष आदिल
चौधरी सहित सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों के घर पहुंचा और उन्हें सांत्वना दी।
सपा विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि तीनों बच्चों की हत्या की गई है और सर्वसमाज इस
हत्याकांड का खुलासा चाहता है। शाहिद मंजूर ने मौके पर मौजूद सीओ सरधना से कहा कि
इस मामले का खुलासा कीजिए, नहीं तो इसे राजनीतिक
मुद्दा बनाया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
नहीं होने दी जाएगी नाइंसाफी: अतुल प्रधान
सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि पीड़ितों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी
जाएगी और हर वक्त समाजवादी पार्टी इनके साथ खड़ी है। पूर्व प्रत्याशी नदीम चौहान
ने भी सीओ सरधना से इस मामले का जल्द से जल्द बिना किसी निर्दोष को जेल भेजे
खुलासा किया जाए। प्रतिनिधमंडल के साथ पूर्व मंत्री फारुख हसन, पूर्व चेयरमैन कुंवर यूनुस, पूर्व चेयरमैन महराज
अली, फजर मोहम्मद, आतिफ राना आदि मौजूद
रहे।
दोपहर बाद पहुंचे सपा के कई नेता
इन सबके आने के बाद सपा के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, पूर्व विधायक योगेश
वर्मा, जिला पंचायत सदस्य
सम्राट मलिक सहित सपा के कई नेता पहुंचे। इस दौरान सपा नेताओं ने 15 अगस्त
तक घटना का खुलासा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment