Friday, August 8, 2025

गोशाला में अभी कमियां, पशुओं को नहीं मिल रहा साफ-सुथरा भोजन: शारदा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा शुक्रवार को अपनी माता संतोष रानी की प्रथम पुण्य तिथि एवं अपने जन्म दिन के अवसर पर गऊ माता की सेवा के लिए परतापुर स्थित कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे।


गौशाला पहुंचकर भाजपा नेता विनीत शारदा ने वहां की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कियानिरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से उस स्थान का दौरा किया, जहां से गऊमाता को पानी पिलाया जाता है। उन्होंने विधि पूर्वक उस पानी का आचमन किया और पाया कि पानी की गुणवत्ता में कुछ कमियां हैं। विनीत शारदा ने गाय को जो भोजन दिया जाता है, उसमें भी कमी पाई, सूखा चारा गाय को दिया जा रहा है, यह अनुचित हैअभी कम से कम 40 कूलर र लगने की जरूरत है, साथ ही साफ सफाई र दवाइयां हर समय उपलब्ध हो, इसकी चिन्ता करने की नगर आयुक्त और उनकी टीम को अभी जरूरत है इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री अभयकुमार, क्षेत्रीय मंत्री इन्द्रपाल बजरंगी, जिला महामंत्री हरीश चौधरी, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, महानगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, वेश्य सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment