नित्य संदेश ब्यूरो
गजरौला: मिल्लते सैफिया कमेटी की ओर से सामाजिक सुधार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। हाजी इस्लामुद्दीन सैफी, हाजी मुख्तार सैफी, शाहबुद्दीन सैफी की मौजूदगी में मुख्य अतिथि हाजी इस्लामुद्दीन सैफी ने कहा की बारात में 20- 25 से अधिक लोग ने जाए, दहेज का बहिष्कार करें। हसीन अहमद सैफी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) की तरफ से डॉ नवाब सैफी (अतराडा) ने कहा कि सैफी समाज में जो गैर जरूरी रस्मो रिवाज है, उन्हें तुरंत बंद किया जाए और निकाह को बिल्कुल सादगी के साथ किया जाए। वलीमा जो सुन्नत है उसको अमल में लाकर मुकम्मल किया जाए।
धनोरा मार्ग पर होटल रॉयल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में आसपास के कई जिलों से लोग शामिल रहे। सेवानिवृत्ति मोहम्मद अख्तर सैफी (सीओ) ने भी अपने खूबसूरत विचार रखें बिना दहेज, निकाह दिखावा बिल्कुल ना हो, उमर फारूक सैफी ने बच्चों की उच्च शिक्षा और रोजगार पर जोर दिया। समाज में फैली ऐसी बुराइयों के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है। इस दौरान अनवार सैफी (हापुड़), गुल मोहम्मद सैफी (हापुड़), इकराम सैफी (कबट्टा), हनीफ सैफी, एडवोकेट लियाकत सैफी, वसीम सैफी, जुबैर सैफी, अकरम सैफी, नुसरत अली एडवोकेट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नफीस बेगाना ने किया।
No comments:
Post a Comment