नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एंटी-रैगिंग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग सप्ताह 2025 (12–18 अगस्त) के अंतर्गत विभिन्न छात्रावासों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार, कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन, विश्वविद्यालय के कुल अनुशासक प्रो. बीरपाल सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. भूपेंद्र सिंह तथा मुख्य वार्डन प्रो. दिनेश कुमार के निर्देशन में Proctorial Board (कुलानुशासन मंडल) एवं छात्रावास प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुए।
यूजीसी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य उच्च शिक्षा परिसरों में रैगिंग की रोकथाम, छात्रों में कानूनी प्रावधानों, शिकायत प्रक्रिया एवं दंडात्मक कार्रवाइयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तथा सम्मानजनक व सुरक्षित शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करना है। कार्यक्रमों में छात्रों को एंटी-रैगिंग कानून, दंडात्मक प्रावधान, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, और रैगिंग मुक्त माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गई। अंत में, सभी छात्र-छात्राओं को रैगिंग मुक्त परिसर के निर्माण हेतु शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि वे न तो रैगिंग करेंगे और न ही इसे सहन करेंगे।
मुख्य वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि “रैगिंग न केवल एक दंडनीय अपराध है, बल्कि यह शिक्षा और संस्कार के मूल्यों के विपरीत है। विश्वविद्यालय अपने सभी छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षित, अनुशासित और सहयोगात्मक माहौल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल में मुख्य वार्डन प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. सरू कुमारी एवं इंजीनियर निधि भाटिया आदि ने भाग लिया।
डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हॉस्टल में कार्यक्रम में डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम,डॉ. के.पी. सिंह, इंजीनियर प्रवीण कुमार, डॉ गौरव त्यागी, मनी सिंह एवं लक्ष्मी शंकर सिंह उपस्थित रहे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय बॉयज हॉस्टल में डॉ. मुनेश कुमार, डॉ. सी.पी. सिंह एवं डॉ. विजय कुमार राम ने कार्यक्रम का संचालन किया।
रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल में प्रो. संजीव कुमार, डॉ. नाजिया एवं डॉ. दिव्या शर्मा मौजूद रहे। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हॉस्टल में डॉ. यशवेंद्र वर्मा, डॉ. सचिन कुमार एवं डॉ. जितेंद्र गोयल उपस्थित रहे। सभी छात्रावासों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रैगिंग के उन्मूलन के लिए अपना संकल्प दोहराया।
राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग सप्ताह (12–18 अगस्त) के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, लोगो डिजाइनिंग, क्विज प्रतियोगिता, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा कैंपस ड्राइव शामिल हैं। इन सभी गतिविधियों का समापन समारोह 18 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सर्टिफिकेट वितरण सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
No comments:
Post a Comment