Breaking

Your Ads Here

Monday, August 11, 2025

“नहीं चाहिए मधुशाला, हमें चाहिए पाठशाला” की कांवड़ लेकर पहुंचे अतुल प्रधान

 


-यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सरधना विधायक ने भाजपा पर किया प्रहार

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का एक अलग अंदाज देखने को मिला। सपा विधायक कांवड़ लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे। इस कांवड़ में एक तरफ लिखा था- 'हमें चाहिए पाठशाला' और दूसरी तरफ लिखा था- 'हमें नहीं चाहिए मधुशाला। अतुल प्रधान की कांवड़ पर उन्होंने बाबा भीमराव आंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया की फोटो भी लगी थी।


अतुल प्रधान ने इस मौके पर कहा- कोई कितने भी मुकदमे दर्ज कर ले, कितनी भी एफआईआर कर ले, लेकिन हमें रोक नहीं सकते। गरीब की लड़ाई लड़ने से हमें रोक नहीं सकते, गरीब की सोच से हमें पीछे नहीं हटा सकते। ये सरकार स्पष्ट करे कि सरकारी स्कूलों को बंद क्यों कर रहे हैं? शराब के नए नए ठेके खोल रहे हैं। अतुल ने आगे कहा- भारतीय संस्कृति, भारतीय परंपरा की बात करते हैं। भारतीय संस्कृति, परंपरा में शराब को सही माना गया है। नए-नए बच्चे, 14 साल, 15 साल के बच्चे शराब की तरफ जा रहे हैं। पूरे के पूरे घर का सत्यानाश होता जा रहा है। ये लोग स्कूल बंद करना चाहते हैं, हम इसका विरोध कर रहे हैं और लगातार इसका विरोध करेंगे और लड़ाई लड़ेंगे।


मुद्दों से भाग रही सरकार, हम ऐसा नहीं होने देंगे

अतुल ने कहा कि ये समझिए कि पूरी की पूरी सियासत इनकी इसी तरह की है, ये लोग मुद्दों से भागना चाहते हैं। हम लोग इलाज, महंगाई, शिक्षा, बेरोजगारी इन विषयों पर सरकार को लेकर आ रहे हैं। आने वाले समय पर इन्हीं मुद्दों पर चुनाव होने जा रहा है। जनता सब देख रही है। सबसे ज्यादा गरीबों को नुकसान करने का काम इस सरकार ने किया है, स्कूल बंदी के लिए। जो पाठशालाएं इन लोगों ने बंद करके गरीबों से शिक्षा छीनने का काम किया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here