Friday, August 29, 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्पोर्ट्स क्लब एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान द्वारा शॉट पुट एवं टग ऑफ वार प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ। विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया, और आपातकाल दिवस के उपलक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप ने किया। छात्रा कोमल ने मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व पर भाषण दिया। इशिका ने "मेजर ध्यानचंद भारत का स्वर्णिम योद्धा" शीर्षक पर कविता प्रस्तुत की। संचालन एवं संयोजन स्पोर्ट्स क्लब की कोऑर्डिनेटर सिद्धी गुप्ता, को-कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रतिमा चौरसिया, सदस्य गरिमा, प्रीति, राजकुमार त्यागी एवं स्पोर्ट्स कोच सेजल चौधरी ने किया।

No comments:

Post a Comment