Friday, August 29, 2025

मुंडाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मुंडाली। आगामी त्यौहारों को लेकर थाना पुलिस सतर्क हो गई है। शुक्रवार देर शाम थाना प्रभारी दिव्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

अभियान के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों तथा संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की गहन तलाशी ली और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार गश्त और चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले, कागजों के बिना वाहन दौड़ाने वालों तथा संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments:

Post a Comment