Sunday, August 10, 2025

चलती बस का फटा टायर, संतुलन बिगड़ने से कई यात्री हुए घायल

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में रूड़की रोड पर एमइएस के पास अचानक एक चलती बस का टायर फट गया। इससे बस में सवार कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय राहगीरों द्वारा नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।


टायर फटने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित हो गई। हालांकि चालक ने किसी तरी बस को साइड में रोका। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में कई यात्री चोटिल हो गए, जिनका खून देख छोटे बच्चे रोने लगे। इस घटना के बाद रूड़की रोड पर जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सड़क पर यातायात को नियंत्रित किया। जो यात्री ठीक थे वह अन्य बसों और यातायात के साधनों की मदद से वहां से रवाना हो गए। खतौली डिपो की यह बस शामली से मेरठ आ रही थी। कैंट क्षेत्र में हाईगेज लगा होने के कारण इस रूट की बसें अब कंकरखेड़ा से मोदीपुरम जाती हैं और उसके बाद रूड़की रोड होते हुए शहर में अंदर आती है।

No comments:

Post a Comment