Saturday, August 2, 2025

नवनियुक्त कुलपति का सुभारती लॉ कॉलेज में हुआ स्वागत


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज द्वारा नवनियुक्त कुलपति प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा का स्वागत कार्यवाहक संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. रीना बिश्नोई द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। उस दौरान सुभारती लॉ कॉलेज में संचालित हो रही मौखिक शोध परीक्षा का कुलपति द्वारा अवलोकन किया तथा शोध पर्यवेक्षक डॉ. सारिका त्यागी के शोध विद्यार्थी अनुज त्यागी का मौखिक शोध परीक्षा के दौरान उत्साह वर्धन करते हुए प्रश्न पूछे गए। जिनका शोध विद्यार्थी द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा अनुज त्यागी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इसके उन्होंने सुभारती लॉ कॉलेज के शिक्षक वर्ग तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका परिचय लिया।

No comments:

Post a Comment