Thursday, August 14, 2025

भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का किया आयोजन

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श०मं०पा० राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 02 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा पखवाड़ा के मध्य "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत, शासन के दिशा निर्देश के क्रम में महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह, नोडल अधिकारी-आज़ादी का अमृत महोत्सव के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा ‘ भारत विभाजन विभीषिका स्मृति’ दिवस का आयोजन किया। 

कैडेट्स ने भारत विभाजन की त्रासदी से जुड़े हुए पोस्टर निर्मित कर उन दिवस को याद किया और इस विभाजन में जो लोग मृत्यु को प्राप्त हुए थे उन सभी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। त्रासदी की विभीषिका से जुड़ी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लांस कारपोरल पूर्णिमा, द्वितीय स्थान अंडर ऑफिसर आरुषि सिंह और तृतीय स्थान कैडेट महक जायसवाल ने प्राप्त किया। कैडेट तनुषा और सोनम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया । 
महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी ने कैडेट्स को विभाजन विभीषिका के भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत प्रमाणित तथ्यों से परिचित कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने आज के दिवस को बहुत ही संवेदनशील दिवस मानते हुए कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की । कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय नोडल आज़ादी का अमृत महोत्सव व एनसीसी अधिकारी कैप्टन(डा०) लता कुमार ने किया । आयोजन में 15 कैडेट्स ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment