Sunday, August 24, 2025

अपना दल (एस) क्षेत्रीय अध्यक्ष ने ग्रेटर नोएडा में संगठन विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया


नित्य संदेश ब्यूरो 
नोएडा: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार, क्षेत्रीय अध्यक्ष मेरठ मंडल सुधीर पंवार एडवोकेट ने मंडल के सभी जिलों में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए नए लोगों को पार्टी में जोड़ने का बीड़ा उठाया है, 

गौतम बुद्ध नगर जनपद में ग्रेटर नोएडा विधानसभा के तुष्याना क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें 16 सक्रिय सदस्य बनाए गए। क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर पंवार के साथ प्रदेश महासचिव विधि मंच चौ. कृपाल सिंह, आईटी सेल अध्यक्ष शिवकुमार खटीक, वरिष्ठ नेता नीरज भारद्वाज उपस्थित रहे। सत्यप्रकाश पांडे, दिनेश भाटी, यशवीर भाटी, धनंजय सिंह, टीकम शर्मा,ममता रानी, रवि श्रीवास्तव, मो आजम अली, शिव प्रकाश शुक्ला, अंकुर भाटी, इरफान खान,आशुतोष तिवारी, कपिल भाटी, कुलदीप राघव, कपिल कुमार ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। 

No comments:

Post a Comment