Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 26, 2025

मुखिया गुर्जर की गिरफ्तार पर पथिक सेना के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा


-चेतावनी: 25 सितंबर को पूरे देश के गुर्जर समाज मेरठ में जुटेंगे, नहीं ली जाएगी कार्यक्रम की अनुमति

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मंगलवार को पथिक सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के जन्मोत्सव कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर विरोध जताया। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर पुलिस को चकमा देकर समर्थकों के साथ गाड़ी से कार्यक्रम स्थल पहुंच गए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी।

पुलिसकर्मियों ने कार को चारों तरफ से घेर लिया। सवारियों से भरे एक टेंपो को जबरन कार के सामने खड़ा करा दिया, गाड़ी में बैठे लोग चीखने लगे, तभी पुलिसकर्मी मौका पाकर कार में घुस गए। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। समर्थकों ने इसका विरोध किया। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस मुखिया गुर्जर को कार समेत पुलिसलाइन ले आई। वहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में मेरठ और मवाना में 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मंगलवार को गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज का जन्मोत्सव था। कमिश्नरी पार्क और मवाना में दो जगहों पर जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। पथिक सेना की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर अपने समर्थकों के साथ कार से कार्यक्रम स्थल पहुंच गए।

मेरी सीएम से चल रही है लड़ाई: मुखिया गुजर्र
मुखिया गुर्जर ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा, मेरी मुख्यमंत्री से कई साल से लड़ाई चल रही है। जब मुख्यमंत्री ने 2021 में दादरी में धनसिंह कोतवाल के चेहरे पर कालिख पुतवाई तो मैंने पार्टी छोड़ दी। अब गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज को सम्मान दिलाने के लिए समाज को जागरूक कर रहा हूं।

क्रांतिधरा पर पहला आयोजन, रूकवाकर ठीक नहीं किया
मुखिया गुर्जर ने कहा- क्रांतिधरा पर आज यह पहला आयोजन था। जिसे रुकवाया गया है। ये ठीक नहीं हुआ है। वह 25 सितंबर को पूरे देश के गुर्जर समाज के साथ यहां जुटेंगे। कोई अनुमति नहीं ली जाएगी, मुझे कोई रोककर दिखाना। मैं मर जाऊंगा, अपने प्राण त्याग दूंगा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here