Tuesday, August 12, 2025

छात्राओं ने किया तिरंगा प्रदर्शनी का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तीन चरणों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के द्वितीय चरण में वाणिज्य विभाग द्वारा तिरंगा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन डॉ. आवेश कुमार, डॉ. नेहा सिंह एवं डॉ. आकांशा के द्वारा कराया गया। प्रदर्शनी में बीकॉम द्वितीय, बीकॉम तृतीय एवं एमकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सुंदर तिरंगा क्राफ्ट जैसे वॉल हैंगिंग, टेबल डेकोरेटिव पीस आदि बनाए। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने सभी छात्राओं के द्वारा बनाए गए तिरंगा क्राफ्ट की सराहना की।

No comments:

Post a Comment