नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर
महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत
बीएड संकाय द्वारा कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा के अंतर्गत
एक देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग
किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। निर्णायक मंडल में डॉ. शालिनी सिंह एवं डॉ. राधा रानी रहीं। प्रतियोगिता
में प्रथम-द्वितीय स्थान सना, तृतीय स्थान
पर अश्वनिया एवं सांत्वना पुरस्कार काजल और गुलअफशा रही। कार्यक्रम का संचालन बीएड
विभाग प्रभारी डॉ. भावना सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment