अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। डी मोंटफोर्ट अकादमी के छात्राओं ने शुक्रवार को बहसूमा थाना पहुंचकर पुलिस कर्मियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। एक दर्जन से अधिक छात्राओं ने शिक्षकों के साथ थाने का भ्रमण किया और पुलिसकर्मियों को राखी बांधी।
छात्राओं ने सबसे पहले बहसूमा थाने का भ्रमण किया। जहां पुलिस स्टाफ ने उन्हें विभिन्न सेक्शन की जानकारी दी और फिर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई ।इसके बाद छात्राओं ने बहसूमा कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहम्मद उवैस खाध,मुंशी अमित कुमार और अन्य आरक्षकों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई।इस दौरान एक छात्रा ने बताया कि वह उन पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधने आई हैं, जो उनकी रक्षा करते हैं अपराधियों को दंड दिलाते हैं और सुरक्षित वातावरण बनाए रखते हैं।पुलिसकर्मियों ने भी छात्राओं को उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment